वाराणसी | हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के कारण वाराणसी में पिछले 24 घण्टे में 17 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को जिला व मंडलीय अस्पताल में ही 13 लोगों ने दम तोड़ दिया। आसपास के जिलों में भी मौतों के कारण गंगा किनारे स्थित दोनों श्मशान घाटों पर अंत्येष्टि के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है। मंडलीय अस्पताल में बुधवार को पांच मौतें हुई तो छह की सांसें अस्पताल की दहलीज पर थम गईं। जिला अस्पताल में आठ मौतें हुई हैं। इनमें पांच ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। लगातार मौतों से शिवपुर के पोस्टमार्टम हाउस पर शवों का दबाव दोगुना हो गया है। यहां 12 लाशों को रखने की क्षमता है। अतिरिक्त शव बाहर रखने पड़ रहे हैं। मंडलीय अस्पताल के मोर्चरी में रखी लाशें सड़ रही हैं। यहां के डीप फ्रीजर में छह शव रखने की ही जगह है। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी हरिचरण सिंह ने कहा कि गर्मी से लोगों की स्थिति इतनी गंभीर हो रही कि कई की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो जाती है।