31 दिसंबर, 2021 को समाप्त दिसंबर तिमाही में पेटीएम का शुद्ध घाटा बढ़कर 778 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले दिसंबर तिमाही में 532 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद पेटीएम ने दूसरी बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इससे पहले सितंबर तिमाही में भी पेटीएम को घाटा हुआ था। इस तिमाही में पेटीएम का शुद्ध घाटा 482 करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 89 फीसदी बढ़कर 1,456 करोड़ रुपए हो गया। वहीं पिछले वर्ष की दिसंबर तिमाही में राजस्व 772 करोड़ रुपए था। दिसंबर तिमाही के दौरान सकल व्यापारिक मूल्य सालाना आधार पर 123 फीसदी बढ़कर 2.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट बेस में इजाफा, यूजर्स में वृद्धि और त्योहारी सीजन के कारण ये बढ़ोतरी हुई है।

Paytm के शेयर की बात करें तो इसमें मामूली बढ़त है। पेटीएम के शेयर की कीमत 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 953.25 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 61,796.69 करोड़ रुपए है।  शेयर का भाव इश्यू प्राइस से अब भी करीब 50 फीसदी कम है। पेटीएम के शेयर का ऑल टाइम लो लेवल 875.50 रुपए है।  वहीं, ऑल टाइम हाई लेवल 1,961.05 रुपए है। Paytm की भारतीय शेयर बाजार में 18 नवंबर को लिस्टिंग हुई है। लिस्टिंग के बाद पेटीएम के उन निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है