भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो इन दोनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ता। यही वजह है विराट कोहली और बाबर आजम तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में मौजूद हैं। इन दोनों के अलावा एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी है जो विराट कोहली और बाबर आजम के इस खास क्लब में शामिल है।

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचाने वाले हेजलवुड टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। वहीं टेस्ट और वनडे रैंकिंग में वह क्रमश: 8वें और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। विराट कोहली की करें तो वह टेस्ट में 7वें, वनडे में दूसरे और टी20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टेस्ट में 9वें और वनडे व टी20 में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं। कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा तीसरा टी20 नहीं खेल पाए थे। वह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले दो मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे।