छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आरक्षण बिल अगले दो दिन में विधानसभा में पेश किया जाएगा। समाचार एजेंसी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने न केवल आदिवासियों को 32 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया है बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। यही नहीं एससी के लिए 13 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की कवायद है। आरक्षण बिल अगले दो दिन में विधानसभा में पेश किया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र गुरुवार से शुरू हो गया है। दो दिन के इस विशेष सत्र में आरक्षण विधेयकों को पारित किया जाएगा। विधानसभा का सत्र शुरू होते ही अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भानुप्रतापपुर के विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी और मनेंद्रगढ़ से विधायक रहे दीपक पटेल के निधन का उल्लेख किया। मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उनके निधन से प्रदेश ने आदिवासी समाज की एक मजबूत आवाज को खो दिया है। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। दीपक पटेल के योगदान को भी उन्होंने नमन किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी है।