MP में बिग बॉस फेम तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत, सैंकड़ों झूठ बोलने का लगाया आरोप
ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) की रहने वाली बिग बॉस फेम तान्या मित्तल (Bigg Boss fame Tanya Mittal) के खिलाफ शिकायत की गई है। SSP ऑफिस ग्वालियर में यह शिकायत मुंबई से आये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने की है। फैजान ने तान्या मित्तल पर लोगो को रुपयों के लिए धोखा देने का आरोप लगाया है।
बिग बॉस शो में परिवार और व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े सैंकड़ों झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। फैजान ने लिखित शिकायत में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बलराज को तान्या का बॉयफ्रेंड बताया है। उसका कहना है कि तान्या ने बलराज को भी झूठे मामलों में फंसा कर जेल पहुंचाया है।
फैजान ने शिकायत के जरिये तान्या मित्तल पर FIR करने के साथ गिरफ्तारी की मांग की है। आपको बता दे कि फैजान अंसारी इससे पहले पूनम पांडे,राखी सावंत, उर्फी जावेद,बिग बॉस बिनर एल्विष यादव,आशिफ़ मिरियाज सहित अन्य फेमस सेलेब्रिटीज़ की शिकायत भी कर चुके है। पूनम पांडे के कैंसर वाले झूठे पोस्ट पर भी कानपुर में फैजान ने ही पुलिस में शिकायत की थी।

राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (08 नवंबर 2025)
राजभवन में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पर सामूहिक गायन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा चरडोंगरी, खड़ौदा खुर्द एवं रघ्घुपारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत मोहला के केवटटोला आरोग्य मंदिर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव