रायगढ़ शहर की सड़कों में भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसे रोकने शहर के बाहर ही भारी वाहनों को रोकने की व्यवस्था प्रशासन ने की है। इसके बाद भी भारी वाहन धड़ल्ले से ढिमरापुर चौकतक पहुंच गया। इसे आगे बढ़ने से रोकने पर वाहन के चालक ने यातायात पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्घ कर मामले की जांच कर रही है।

यातायात थाना रायगढ़ में सुनील मिश्रा आरक्षक है। सुनील की ड्यूटी गाड़ियों का आवागमन रोकने ढ़िमरापुर चौक पाइंट पर सुबह छह से 10 बजे तक लगाई गई थी। सुबह आठ बजे ट्रक क्रमांक ओडी 16 डी 6739 को चालक दयाशंकर यादव कोतरा रोड फाटक की ओर से ढिमारापुर चौक तक पहुंचा। यहां आरक्षक ने उसे नो एंट्री की जानकारी दी। इसके बाद भी दयाशंक र गाड़ी को उर्दना रोड में आगे ले जाने लगा। आरक्षक ने इसे रोकने का प्रयास किया जिसपर गाली गलौत करते हुए गाड़ी आरक्षक पर चढ़ाने का प्रयास करने लगा। गाडी को आरक्षक ने ढिमरापुर चौक के पेट्रोल पंप के पास रोका जिसके नाराज होकर दयाशंकर ने सुनील से मारपीट की। आसपास के लोगों ने विवाद शांत कराया। । इसके बाद सुनील ने अपने उधा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के निर्देश पर सुनील ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस धारा 294, 506, 353, 332, 186 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।