जयपुर । प्रदेश में बीजेपी संगठन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 11 से 13 फरवरी को संपर्क समर्पण निधि अभियान चलाया जाएगा अभियान के तहत प्रदेश में भाजपा संगठन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यकर्ता धन संग्रहण करेंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रेशखर ने समर्पण निधि अभियान कार्यशाला की बैठक ली. कार्यशाला में चंद्रशेखर ने कहा कि, पार्टी के चार क अध्याय है-कार्यकर्ता, कार्यालय, कार्यक्रम, कोष संगठन आत्मनिर्भर बने एवं समर्पण पारदर्शी हो, कार्यकर्ताओं में समर्पण का भाव जगना चाहिए एवं यह कार्यक्रम नीचे तक किया जाना चाहिए।
भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि 8 फरवरी को सभी शक्ति केन्द्रों पर बूथ अध्यक्ष और महामंत्री के साथ बैठकर लक्ष्य योजना तय करे, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों, समर्थकों का उसमें अभयदान हो सह कोषाध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल ने कहा कि, राष्ट्र निर्माण में शक्ति केन्द्रों पर लक्ष्य तय करके कार्य करे. समर्पण निधि पारदर्शिता और डिजिटल आधार पर हो। समर्पण निधि कार्यक्रम सभी 8300 शक्ति केंद्र पे आयोजित होगा, जिसमें 52000 बूथों के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे. कार्यशाला में समर्पण निधि के संयोजक एवं जिलाध्यक्ष मौजूद रहे. बीजेपी पार्टी के संगठन और कार्यालयों को संचालित करने के लिए पार्टी स्तर पर चंदा उगाया जाता है. बीजेपी की ओर से ऐसे समर्पण हिंदी अभियान कहा जाता है. इसके तहत बीजेपी पदाधिकारी कार्यकर्ता और सभी मिलने वालों से धन संग्रह किया जाता है. अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर में 3 दिन यह अभियान चलाया जाएगा। पार्टी में कार्यकर्ताओं की ओर से धन संग्रह करने की यारों की पद्धति बीजेपी में शुरू की गई है वर्ष में एक बार यह अभियान चलाकर धान संग्रहण किया जाता है कार्यकर्ताओं में भी भाव होता है कि उन्होंने पार्टी संगठन के संचालन के लिए अपना योगदान दिया है. इस अभियान में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटते हैं।