इंदौर ।   जिले के प्रभारी मंत्री तथा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को इंदौर पहुंचे। वह आज शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वही दोपहर 3:00 बजे रेसीडेंसी कोठी में विकास यात्रा की समीक्षा करेंगे। मिश्रा सुबह नौ बजे विधायक महेंद्र हार्डिया के घर पहुंचे और हार्डिया की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा तीन फरवरी को इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे केलोद करताल इंदौर- देवास बायपास रोड राऊ में स्थित सेज यूनिवर्सिटी इंदौर द्वारा आयोजित सेज पुलिस एक्सिलेंस अवार्ड के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सुबह 11 बजे होटल रेडिसन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर तीन बजे मंत्री डॉ. मिश्रा रेसीडेंसी कोठी में विकास यात्रा के संबंध में समीक्षा करेंगे। इसमें जनप्रतिनिधि और सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।फरवरी में निकलने वाली विकास यात्राओं की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। शाम 4:30 बजे अन्नपूर्णा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होकर मंत्री डॉ. मिश्रा शाम 5:30 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।