जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट के जरिये प्रदेशवासियों को संदेश दिया है कि कोरोना का बदला स्वरूप ओमीक्रोन घातक हो सकता है अभी तक के मिले परिणामों से इसकी घातकता यही कहती है कि ओमीक्रोन को कमजोर ना समझे।
गहलोत ने कहा कि ओमीक्रोन को हल्के में न लें पोस्ट कोविड घातक हो सकता है संक्रमित हुए लोगों के अनुभव इसी ओर इशारा कर रहे हैं.सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ओमीक्रोन को हल्के में न लें और इससे बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं. साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रिकोशन डोज लगवाने में भी न हिचकिचाएं। गहलोत ने कहा कि आमजन ओमीक्रोन को घातक नहीं मानकर लापरवाही कर रहे है लेकिन संक्रमित हुए लोगों का अनुभव है कि इससे उल्टी आना, पेट दर्द, पीठ दर्द, सिर दर्द, तनाव, कमजोरी और थकान जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पॉजिटिव से निगेटिव होने के बाद भी यानी पोस्ट कोविड भी ये परेशानियां हो रही हैं बता दें कि प्रदेश में ओमीक्रोन के लगातार मामले सामने आने के बाद भी आमजन कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे है। गहलोत सरकार के प्रयास के बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को नहीं मान रहे है।