सिडनी| यहां चौथा एशेज टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया है कि सहयोगी स्टाफ में कई कोविड के मामले आने से टीम में परेशानी बढ़ गई है। इंग्लैंड की टीम में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से ठीक पहले चार कोरोना मामले सामने आए थे। इसके बाद मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी मेलबर्न में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। रूट ने सेन रेडियो के हवाले से कहा, "हमारे आसपास जो हो रहा है, वह बहुत चिंताजनक है, जहां हम रहने के साथ खेल रहे हैं, इस वातावरण में खेलने के लिए थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी।"

एससीजी टेस्ट से पहले इंग्लैंड के दोनों गेंदबाजी कोच जॉन लुईस और स्पिन कोच जीतन पटेल भी कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में चले गए। इंग्लैंड के पास केवल सहायक कोच ग्राहम थोर्प, जो सलाहकार एंट बोथा और विकेटकीपिंग के साथ सेवाएं दे रहे हैं। रूट ने कहा कि उनकी टीम के पास जो भी सीमित कोचिंग संसाधन हैं, उन्हें मैनेज करने की कोशिश की जाएगी।