फएसवी माइंज 05 और ऑग्सबर्ग के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रेफरी ने खिलाड़ी को रोजा खोलने का मौका दिया। मुकाबले के 65वें मिनट में रेफरी मैथिस जोलेनबेक ने मैच को रोक दिया।

जर्मनी के फुटबॉल टूर्नामेंट बुंदेसलिंगा के इतिहास में पहली बार रोजा खोलने के लिए मैच को बीच में रोका गया। एफएसवी माइंज 05 और ऑग्सबर्ग के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रेफरी ने खिलाड़ी को रोजा खोलने का मौका दिया। मुकाबले के 65वें मिनट में रेफरी मैथिस जोलेनबेक ने मैच को रोक दिया। माइंज के डिफेंडर मूसा निआखाते ने इस दौरान जल्दी से पानी पी लिया।
अप्रैल के महीने में शुरू हुए रमजान के दौरान रोजा रखने वाले दिन में कुछ नहीं खाते। शाम को इफ्तार के समय रोजा खोलते हैं। निआखाते ने दो अलग-अलग बोतलों से पानी पिया और रेफरी से हाथ मिलाकर उन्हें धन्यवाद कहा। माइंज 05 और ऑग्सबर्ग के बाद आरबी लिपजिग और हॉफ्फेनहाइम के मैच के दौरान भी ऐसा ही हुआ। मैच रेफरी बैस्टियन डेनकर्ट ने लिपजिग के मोहम्मद सिमाकन को रोजा खोलने के लिए मैच को रोका।