‘मुझे नहीं पता था कोई ये जानता है…’ जोनाथन बेली का टाइटल सुनकर खुद एक्टर भी चौंके
मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता जोनाथन बेली को पीपल मैगजीन ने सेक्सिएस्ट मैन अलाइव 2025 का खिताब दिया है। यह जानकारी सोमवार को जिमी फॉलन के शो में शेयर की गई। इस बात की जानकारी जब जोनाथन बेली को लगी तो उन्होंने अपना रिएक्शन दिया।
कब मिली थी जोनाथन को जानकारी
जिमी फॉलन के शो में ब्रिटिश एक्टर जोनाथन बेली ने बताया कि अपने नए खिताब की जानकारी उन्हें साल की शुरुआत में मिली। वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘मैं खुश हूं कि 2025 में पीपल मैगजीन ने मुझे इस खिताब के लिए चुना। मैं इस अचीवमेंट की कद्र करता हूं।’ पीपल मैगजीन से बातचीत करते हुए भी एक्टर ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं बेहद खुश और थोड़ा हैरान हूं। यह बात अब तक एक राज थी। अब दोस्तों और परिवार को पता चल जाएगी। वैसे जब उन्हें इस बारे में पता चलेगा तो मजा आएगा।’
नाराज भी हो सकते हैं दोस्त
वह आगे कहते हैं, ‘वैसे दोस्त नाराज भी हो सकते हैं। दरअसल, वह शिकायत करेंगे कि मैंने पहले यह जानकारी क्यों नहीं शेयर की। लेकिन मुझे पता है कि बाद में वह खुशी से झूम उठेंगे। दोस्तों ने मुझे करियर में आगे बढ़ते हुए देखा, वह सारे राज जानते हैं।’
इन लोगों को भी मिल चुका है यही टाइटल
बताते चलें कि जोनाथन से पहले भी कई लोगों को ऐसा ही टाइटल मिल चुका है। साल 1985 में पहली बार मेल गिब्सन को यह टाइटल मिला था। साल 2024 में यही टाइटल जॉन क्रासिंस्की को दिया गया था। इस लिस्ट में डेविड बेकहम, क्रिस हेम्सवर्थ, माइकल बी जॉर्डन जैसे नाम भी शामिल रहे हैं।

राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (08 नवंबर 2025)
राजभवन में 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पर सामूहिक गायन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा चरडोंगरी, खड़ौदा खुर्द एवं रघ्घुपारा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत मोहला के केवटटोला आरोग्य मंदिर ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
क्रिकेटर क्रांति गौड़ ने देश-दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम किया रोशन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव