जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 13 खण्ड कार्यालयों, जोधपुर में नवीन डाक बंगले और जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 88.60 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी है। सीएम अशोक गहलोत की इस स्वीकृति से जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का निर्माण भी होगा। इसमें 53.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साथ ही, जोधपुर में 14 करोड़ रुपये की लागत से नए डाक बंगले का निर्माण कराया जाएगा।

प्रदेश के नारायणपुर, तारानगर, बसेडी, फागी, मण्डरायल, चिड़ावा, जायल, सुल्तानपुर, सुजानगढ़, कठूमर, रामगढ़, वैर और नाथद्वारा सहित कुल 13 नवीन खण्ड कार्यालयों का निर्माण होगा। इनमें 20.80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन तीनों ही कार्यों पर वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ खर्च होंगे।