नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 25 जून की देर रात जर्मनी के लिए रवाना होने वाले हैं। जहां पर चासंलर ओलाफ शोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। इस दौरान यूक्रेन संघर्ष, हिंद प्रशांत क्षेत्र समेत कई वैश्विक चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हो सकती है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 25 जून देर रात जर्मनी के लिए निकलने वाले हैं, वहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बैठक और चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपने दौरे के दौरान एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि भारत के अलावा जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी आमंत्रित किया है। बता दें कि जी-7 समूह दुनिया के 7 सबसे अमीर का एक समूह है जिसकी अध्यक्षता अभी जर्मनी कर रहा है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ईटली, जापान और अमेरिका शामिल है।  जर्मनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी यूएई की यात्रा करने वाले हैं।