जयपुर । कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रकोप से मजदूर तबके एवं खुले में गुजर-बसर करने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा बचाव ,राहत मिल सके इसको लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में संचालित स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरों को 24 घंटे खोला जाए इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में रैन बसेरों की जरूरत है वहां पर तुरंत सर्दी से बचाव के लिए अस्थाई रैन बसेरा स्थापित किए जाएं। 
मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद कोटा नगर निगम ने 2 और अतिरिक्त रेन बसेरे कुन्हाड़ी एवं माला फाटक क्षेत्र में शुरू कर दिए हैं। निगम आयुक्त वासुदेव मलावत ने बताया कि कोटा में फिलहाल 5 स्थाई एवं 5 अस्थाई रेन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं जहां सर्दी से राहत के लिए अलाव के इंतजाम के साथ रजाई ,गद्दे, एवं अन्य सुविधाएं दी जा रही है। निगमायुक्त ने बताया कि जैसे,जैसे जिस क्षेत्र में भी अस्थाई रैन बसेरा शुरू करने की आवश्यकता होगी तुरंत ही रेन बसेरा स्थापित कर दिया जाएगा इस कड़ाके की सर्दी में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारे उन्होंने नजदीकी रैन बसेरे में शरण लेने की निगमायुक्त ने अपील की है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के मध्य नजर सभी स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में मजदूर तबके एवं खुले में गुजर-बसर करने वालों लोगो को सर्दी से बचाव,राहत के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाए इसके साथ ही कोटा में चल रहा है विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हजारों श्रमिकों के लिए भी कड़ाके की इस सर्दी से बचाव एवं राहत के इंतजाम के लिए नगर विकास न्यास के अधिकारियों एवं संवेदको को निर्देशित किया है कि प्रोजेक्ट साइड पर सर्दी से बचाव ,राहत के इंतजाम सुनिश्चित किया जाए।