Recruitment 2023 : तेलंगाना हाईकोर्ट ने कार्यालय अधीनस्थ के खाली पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट tshc.gov.in के जरिए 31 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 1226

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना जरूरी है।

एज लिमिट
आवेदकों की उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनकी उम्र की गिनती 1 जुलाई 2022 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। एग्जाम ओएमआर शीट पर ऑनलाइन मोड में होगी। रिटन एग्जाम में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी और सिलेक्शन होगा।

अप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देना होगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tshc.gov.in पर जाएं।
अब Recruitment Notifications सेक्शन में जाएं।
नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए लिंक पर अप्लाई करें।
सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

भर्ती नोटिफिकेशन लिंक