‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी बन हर घर मे छाने वाली शिल्पा शिंदे अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा को फैंस ने काफी पसंद किया था। ऐसे में जब मेकर्स के साथ हुए बवाल के बाद शिल्पा ने शो को छोड़ा, तो वह निराश भी हो गए थे। वहीं, हाल ही में जब शिल्पा ने 'मैडम सर' में नैना माथुर के किरदार के साथ वापसी की तो फैंस काफी खुश हो गए। लेकिन अब वह इस शो को भी अलविदा कह चुकी हैं और साथ ही शो के मेकर्स और लीड एक्ट्रेस पर निशाना भी साधा है।

शो में नहीं पसंद आया अपना ट्रैक

दरअसल, शिल्पा शिंदे को 'मैडम सर' में अपना ट्रैक पसंद नहीं आ रहा था और ऐसे में उन्होंने शो को छोड़ दिया। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शो में उनके किरदार नैना माथुर को बड़ा होना था, लेकिन फिर उसे बिना किसी जानकारी के छोटा कर दिया गया। इसके अलावा शिल्पा की शो की दूसरी एक्ट्रेस के साथ भी ट्विनिंग भी अच्छी नहीं बैठ रही थी। वहीं, 'मैडम सर' में लीड रोल निभा रही गुल्की जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह फैसला दर्शकों पर छोड़ती हैं, वो ही बताएंगे कौन डिजर्व करता है। उन्होंने कहा, 'अगर हम अपना काम ईमानदारी ने नहीं करते तो शो तीन साल नहीं चलता और अब यह 15 मिनट का फेम शांति से रह सकता है।' 
 
गुल्की जोशी के इस बयान के बाद शिल्पा शिंदे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पलटवार किया है। वह वीडियो में अपनी भड़ास निकालती नजर आ रही हैं। शिल्पा कहती हैं, मुझे औरत होने पर अफसोस हो रहा है क्योंकि कुछ औरतें मैडम सर जैसा शो करती हैं लेकिन दिखा देती हैं कि मैं औरत हूं और मेरी अक्ल घुटनों में है। क्या बताऊं वो ऐसे हरकतें क्यों करती हैं? मेरे बारे में दो औरतें कुछ भी बकवास किए जा रही हैं। तुम्हारा शो इतना अच्छा जा रहा होता तो शिल्पा शिंदे शो में आती क्या? लगता है कि इन औरतों को पता चल गया है कि इनकी महीने भर की फीस मेरी एक दिन की है।'
 
मेकर्स पर भी लगाए आरोप

इसके आगे शिल्पा ने कहा, एक्टर्स के सेट पर होने के बाद भी बॉडी डबल्स का इस्तेमाल किया जाता है। मेरी एंट्री के दो दिन बाद ही इन्होंने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए थे। मेरी एंट्री के बाद शो की टीआरपी बढ़ी, वरना पिछले तीन साल से यगह इतना गंदा चल रहा था।' इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'कुछ लोग सिर्फ एक शो करके अपने आप को बहुत कुछ समझने लगते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर बेचारे साइड एक्टर बनकर रह जाते हैं और फिर अपनी फ्रस्टेशन निकालते हैं।' वहीं, शिल्पा ने कई कमेंट्स भी किए और एक में उन्होंने लिखा,  'मुझे इंडस्ट्री वाले कभी सपोर्ट नहीं करते। अगर ऐसे लोग मुझे बदनाम करेंगे और मुझे स्ट्रेस देते रहेंगे और कल अगर स्ट्रेस की वजह से कुछ उल्टा हुआ, तो प्लीज कैंडल लेकर मत आना। सबके सीने पर मैं भूत बनकर बैठूंगी।'