वारसॉ । पौलेंड में एक शख्स ने पहले तो अपना सारा ‎बिजनेस चौपट कर ‎‎दिया। नशे की लत के कारण सब कुछ बर्बाद करने के बाद वह तंबू तानकर रहने लगा। ले‎किन बाद में ऐसा कुछ हुआ ‎कि व‎हीं से उसने ‎बिजनेस शुरु कर ‎‎दिया और अब काफी अच्छे हालातों में रह रहा है। जानकारी के अनुसार वह शख्स अपने बुरे एडिक्शन की वजह से काफी नुकसान झेल चुका था। बावजूद इसके उसने अब ज़ीरो से खुद को फिर से शुरू किया है। हालांकि उसका तरीका काफी अजीब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोलैंड का रहने वाला मैसीज फ्लैंक नाम का शख्स एक खास ड्रग्स मंकी डस्ट की लत में पड़कर अपना सब कुछ खो चुका था। उसके पास रहने को घर तक नहीं था, जब उसने बंजर पड़ी ज़मीन पर न सिर्फ रहने का ठिकाना बनाया बल्कि अब वहीं से दुकान भी चलाने लगा। मैसीज फ्लैंक पहले एक ठीक-ठाक परिस्थितियों में रहने वाला शख्स था। वो लॉन्गटन की मार्केट स्ट्रीट पर एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो चलाता था। जब उसे ड्रग्स की लत लगी तो उसका बिजनेस भी प्रभावित हुआ और वो 14 साल से रहे अपने पार्टनर से भी अलग हो गया। 
उसके पास न घर रहा और न ही पैसा, फिर मैसीज़ इधर-उधर भटकता रहता था। वो रात में कहीं भी सो जाता था लेकिन बाद में वो एक खाली पड़ी ज़मीन पर टेंट बनाकर रहने लगा। उसने न सिर्फ टेंट में रहना शुरू किया बल्कि वो यहीं पर दुकान खोलकर बैठ गया। वो गार्डेन चेयर से लेकर टी-शर्ट, बच्चों की फैंसी ड्रेस, जूते और खिलौने भी बेचने लगा। 53 साल के इस शख्स को ये चीज़ें या तो दान में मिली हैं या फिर कचरे के ढेर से हा‎सिल की है। उसने बताया कि ‎फिलहाल वो पहले से बेहतर कंडीशन में है। उसका कहना है कि वो रोज़मर्रा के तनाव से दूर है और कुदरत से भी जुड़ा हुआ महसूस करता है।