बैतूल    लंबे समय से चल रहे असमंजस असंशय दूर हुआ। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का स्थल तय हो गया है। प्रशासन ने भी कार्यक्रम की अनुमति दे दी है। कथा का आयोजन स्थल फोरलेन के तितली चौराहे के समीप लगभग 25 एकड़ जमीन पर तय किया गया है। इस स्थान को लेकर आयोजन समिति और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की अनुमति भी दी है। बताया जा रहा है कि तितली चौराहे के समीप शैलेश अग्रवाल की लगभग 18 एकड़ जमीन के साथ ही आसपास 7 एकड़ जमीन के साथ कुल 25 एकड़ जमीन कथा स्थल के लिए तय की है। इसके आसपास लगभग 80 एकड़ जमीन पार्किंग के लिए तय कर ली गई है। इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर स्थल तय कर दिया है। एसडीएम केसी परते ने बताया कि स्थल फाइनल हो गया है। परतवाडा मार्ग पर स्थित तितली चौक से लेकर कोसमी इंडस्ट्री एरिया के अंडर ब्रिज के बीच की जमीन पर आयोजन स्थल तय किया है। शैलेश अग्रवाल सहित अन्य किसानों की जमीन कथा स्थल के लिए तय की है। इसके अलावा इंडस्ट्री एरिया की जमीन, निजी जमीन और खकरा जामठी में लगभग 80 एकड़ जमीन पर पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। परते ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति दे दी है। आयोजन समिति के सदस्य सह संयोजक अमर सिंह किलेदार ने बताया कि समिति ने भी प्रशासन के सुझाए गए स्थान पर सहमति दे दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए यह स्थान पर्याप्त है, अब यहां पर तैयारियां शुरू की जाएंगी।