आयोग ने कमिश्नर भोपाल एवं आईजी नर्मदापुरम् से दस दिन में मांगा जवाब

रायसेन   जिला मुख्यालय स्थित वन स्टाॅप सेंटर (सखी केन्द्र) की प्रशासिका/आवेदिका सुश्री सीमा पटेल ने बीते एक साल से जिला कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायसेन पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, पुलिसकर्मियों द्वारा कई बार उसके साथ मारपीट करने, उसके विरूद्ध चल रही किसी प्रकार की जांच के बारे में कोई भी संतोषप्रद जानकारी नहीं देकर उसे परेशान करने और उसके मानव अधिकारों का हनन करने की गंभीर शिकायत मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को की है। आवेदिका ने बीते सोमवार (11 अप्रैल 2022) को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कार्यालय आकर एक विस्तृत आवेदन देकर अपनी लिखित शिकायत दी है। आवेदिका की शिकायत तत्काल दर्ज कर ली गई है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेकर कमिश्नर, भोपाल संभाग तथा पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), नर्मदापुरम् पुलिस रेंज से दस कार्यदिवसों में पूर्ण तथ्यों के साथ जवाब मांगा है। आयोग के रजिस्ट्रार (लाॅ) द्वारा 11 अप्रैल को ही उपरोक्त दोनों अधिकारियों को इस आशय का पत्र भी भेज दिया गया है।