भारतीय शेयर बाजार के लिए वर्ष 2021 एक उल्लेखनीय साल था, क्योंकि इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को कोविड-19 महामारी के बावजूद अच्छी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक और मल्टीबैगर पेनी स्टॉक दिए। कुछ शेयरों ने पिछले एक से दो वर्षों में अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया। क्वॉलिटी फार्मास्युटिकल्स के शेयर उनमें से एक हैं। आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो स्टॉक 25.55 से बढ़कर 768.95 के स्तर (बीएसई पर 14 जनवरी 2022 को बंद कीमत) हो गया है, जो इन 2 वर्षों में लगभग 2900 प्रतिशत की उछाल दर्ज किया है।

पिछले एक महीने में क्वॉलिटी फार्मास्युटिकल्स का शेयर मूल्य 820 से घटकर 768.95 के स्तर पर आ गया है, इस अवधि में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। हलांकि, पिछले 6 महीनों में इस फार्मा स्टॉक ने 183 से 768.95 के स्तर पर पहुंचा, इस अवधि में लगभग 320 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसी तरह पिछले एक साल में आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो का यह स्टॉक 61 से बढ़कर 768.95 के स्तर पर पहुंच गया है, इस छोटे से समय में अपने शेयरधारकों के लिए 1160 फीसदी रिटर्न देने के करीब है। यह फार्मा स्टॉक बीएसई पर 26 दिसंबर 2019 को 25.55 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि यह 14 जनवरी 2022 को 768.95 पर। इस 2 साल के समय में लगभग यह 30 गुना बढ़ गया।

अगर कोई निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 94000 रुपये रह गया होता। हांलाकि अगर वह 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख आज 4.20 लाख हो जाता। वहीं, एक साल में यह 12.60 लाख हो जाता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 25.55 के स्तर पर एक शेयर खरीदने के लिए 1 लाख का निवेश किया था, तो इसका 1 लाख आज लगभग 30 लाख हो गया होगा