अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार सुबह युवाओं ने बलिया के रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में तोड़फोड़ की। पुलिस के रोकने पर पथराव शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे 200 के आसपास युवक वीर लॉरिक स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए। स्कूल की खड़ी बसों को तोड़ते हुए रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े। पथराव के एक घंटे के बाद एक घंटे बाद उपद्रवी यार्ड में पहुंच गए। वहां पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया, जिससे एक बोगी जलकर राख हो गई। पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने 50 उपद्रियों को हिरासत में ले लिया।

बलिया में पुलिस के सामने से भागने में उपद्रवी कामयाब हो गये। सभी को स्टेडियम के पास पुलिस ने पकड़कर बैठाया था। तभी अधिकांश गाड़ी से कूदकर स्टेडियम का गेट फांदकर फरार हो गये। उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इसे बाद भी पत्थरबाजी करते रहे। सड़क से जा रहे निजी वाहनों को भी रोककर तोड़फोड की। 15 मिनट तक सड़क पर जाम लगाए रखा।बवाल को देखते हुए बलिया बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन को खाली करा दिया गया है। जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुईं। कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं हैं। रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्र्रेनों को भी जहां-तहां रोक दिया गया है। बलिया में फिलहाल बवाल थम चुका है। पुलिसने 50 युवकों पकड़ लिया है। अभी भी गलियों में दस-दस युवाओं की टोली घूम रहे हैं। पुलिस ने उनकी धड़पकड़ कर रही है। जापलिनगंज पुलिस चौकी के पास पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा है।