युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल करियर पिछले कुछ समय में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वह अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन एक बार फिर वह अपनी पुरानी लय में नजर आने लगे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद चहल ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। चहल के पास दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।बयुजवेंद्र चहल के खाते में फिलहाल 65 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में वह जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर हैं। बुमराह के खाते में 66 विकेट हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अगर चहल दो विकेट ले लेते हैं, तो वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 25.44 की औसत और 18.4 के स्ट्राइक रेट से 65 विकेट लिए हैं। वहीं बुमराह ने 55 टी20 मैचों में 19.54 की औसत और 17.9 के स्ट्राइक रेट से 66 विकेट लिए हैं।