केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बुधवार को ट्वीट कर दी गई जानकारी में कहा गया कि विभाग ने एक अप्रैल 2021 से 14 फरवरी 2022 तक 1.97 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,71,555 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड जारी किया गया है।  आयकर विभाग की ओर से जानकारी के अनुसार, 1,95,17,945 मामलों में 63,234 करोड़ रुपये के आईटी रिफंड जारी किए गए हैं, जबकि 2,28,604 मामलों में 1,08,322 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड किया गया है। इसमें निर्धारण वर्ष 2021-22 के 1.58 करोड़ रिफंड शामिल हैं, जो  31,857.27 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि सीबीडीटी की ओर से पूर्व में दी गई जानकारी के मुताबिक, 2020-21 के वित्तीय वर्ष (मार्च 2021 को समाप्त) के लिए नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 दिसंबर की समय सीमा तक लगभग 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे। इसमें से 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए थे।