जयपुर । आबकारी आयुक्त चेतन देवड़ा के निर्देशन में आबकारी विभाग की ओर से विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अभी तक बंदोबस्त से वंचित दुकानों के क्षेत्र में अवैध मदिरा के व्यापार को लेकर विशेष कार्रवाई की जा रही है।
उदयपुर के जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से पड़त मदिरा दुकानों के क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो दिनों में विभिन्न आबकारी सर्किल और थानों में 18 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र, गिर्वा, गोगुन्दा, खेरवाड़ा सहित जिलेभर में विभिन्न पड़त मदिरा दुकानों के क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 537 बोतल बीयर, 12 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा एवं 616 देशी व 15 पव्वे अंग्रेजी एवं एक स्कूटी बरामद किए गए। जिला आबकारी अधिकारी श्री अजय जैन ने बताया कि आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई जारी है। जब तक सभी पड़त दुकानों का बंदोबस्त नहीं हो जाता तब तक यह विशेष अभियान जारी रखते हुए अवैध मदिरा के भंडारण, परिवहन एवं विपणन को सख्ती से रोका जाएगा।