खार्तूम। सूडान में रहने वाले भारतीयों को देश के मिशन द्वारा तैयार शेल्टरों में आश्रय लेने के लिए कहा गया है। दरअसल, राजधानी खार्तूम में अर्धसैनिक बलों और सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमले किए हैं, जिसके बाद अफ्रीकी देश में यह हालात पैदा हुए हैं। 
खार्तूम में भारतीय दूतावास के ट्वीट में कहा गया है, ‘गोलीबारी और झड़पों की सूचना के मद्देनजर, सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, घर के अंदर रहने और तत्काल प्रभाव से बाहर निकलने से रोकने की सलाह दी जाती है। कृपया शांति बनाए रखें और अगले अपडेट का इंतजार करें। सूडान की नियमित सेना में वहां अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स के नियोजित एकीकरण को लेकर सैन्य नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके नंबर दो, अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच हफ्तों तक गहराते तनाव के बाद शनिवार को देश में हिंसा भड़क गई।