कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ ही गाजियाबाद में सरकारी और निजी कार्यालयों, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, मॉल, मल्टीप्लेक्स, बरातघर और बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी हो गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जांच दोगुनी कर दी हैं।वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी को भी अनिवार्य किया है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, खांसने, छींकने को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जांच भी 50 फीसदी बढ़ा दी गई हैं।