भोपाल ।  मध्‍य प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सात जुलाई से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश भर में अभियान के पहले 15 दिन में हेलमेट नहीं पहनने वाले 36 हजार 892 वाहन चालक और सवारी के विरुद्ध अर्थंदंड की कार्रवाई की गई है। वहीं, सीट बेल्ट नहीं बांधने वाले नौ हजार 875 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई विभिन्न जिलों में पुलिस बल ने की है। यह अभियान सात सितंबर तक चलेगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान) जी जनार्दन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार दो माह का अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्ती भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में प्रदेश में 54 हजार 432 सड़क दुर्घटनाओं में 13 हजार 427 लोगों की मृत्यु हुई थी। इनमें 47 प्रतिशत की मृत्यु हेलमेट नहीं लगाने और 13 प्रतिशत की सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण हुई है। लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए तो इन मौतों को रोका जा सकता है।