नई दिल्ली । लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला  ने विजयादशमी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अनीति पर नीति और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन जिया, हम उन आदर्शों का अनुसरण करें। 
लोकसभा अध्‍यक्ष ने अपने संदेश में कहा, विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य, अनीति पर नीति और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। नवरात्रि के नौ दिन मां भगवती की उपासना और आराधना से जो शक्ति और ऊर्जा हमने अर्जित की है, उसे हम अपने देश और समाज के लिए समर्पित करें, यह सीख हमें इस त्योहार से मिलती है। 
साथ ही उन्‍होंने कहा, भक्ति और शक्ति के साथ यह त्योहार हमारे आत्म बल को मजबूत करता है, भगवान श्री राम ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन जिया, हम उन आदर्शों का अनुसरण करें। हम सत्य, न्याय और नीति के मार्ग पर आगे बढ़े, मानवता के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित करें। यही संदेश हमें विजयादशमी का त्योहार देता है।