साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 19 सितंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इससे पहले ही एक कंगारू मैच विनर ने भारत को बयान दे दिया है. इस खिलाड़ी ने भारत को सबसे बेस्ट टीम बताते हुए बयान दिया है. बता दें कि 2003 वर्ल्ड कप के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल में आमना-सामना पहली बार होगा. टीम इंडिया इस मैच में 2003 में मिली हार का बदला लेने के इरादे से भी खेलने उतरेगी.

इस मैच विनर ने दिया बयान
टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ा बयान दे दिया है. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्टार्क ने कहा, 'यह एक बड़ा मुकाबला होगा. यह वर्ल्ड कप का फाइनल मैच है.' उन्होंने आगे कहा, 'दोनों टीमों के बीच इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हुआ था. अब वर्ल्ड कप फाइनल मजेदार होने वाला है. इसमें कोई दो राय नहीं कि यहां अलग तरह का प्रेशर होगा. मुझे लगता है यह क्रिकेट का एक बेहतरीन मैच होने वाला है.'

टीम इंडिया को लेकर कही ये बात
टीम इंडिया के इस टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन पर स्टार्क ने कहा, 'वे इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे बेस्ट रहे हैं. हम दोनों टीमें ही फाइनल में पहुंची हैं.' टूर्नामेंट में अपने सफर को याद करते हुए स्टार्क ने कहा, 'हमने भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेला और अब हम फाइनल में उनके खिलाफ ही खेलने वाले हैं. वर्ल्ड कप के आखिर में यह क्या ही नजारा होगा.'

2011 दोहरा पाएगा भारत?
टीम इंडिया 2011 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में जगह बना पाई है. उस समय महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अब तक टीम एक भी मैच टूर्नामेंट में नहीं हारी है. ऐसे में 1983 और 2011 की तरह टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगी.