जयपुर । संजीव नैन, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ने बताया की आयुक्तालय स्तर पर चल रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप को मध्य नजर रखते हुए राम सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त: जयपुर पश्चिम के निर्देशन, अनिल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर पश्चिम के निर्देशन में पुलिस थाना बगरू जयपुर पर हरीशचन्द्र सोलकी थानाधिकारी बगरू, जालम सिंह उनि श्री पप्पूराम हैड कानि 1670 हंसाराम कानि 9041 देवेन्द्र कानि 7714. महिला कानि श्रीमती पिंकू 8431 की टीम गठित की गई। टीम द्वारा पुलिस थाना बगरू क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु आसूचना एकत्रित कर सरिता सांसी द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने की सूचना पर चिन्हित कर सरिता सांसी पर टीम द्वारा निगरानी रखी गई। सरिता सांसी की निगरानी के दौरान उसके कब्जे में अवैध मादक पदार्थ 19.05 ग्राम स्मैक व 355 ग्राम गांजा मिलने पर मौके पर ही उक्त मादक पदार्थ स्मैक व गांजा को जब्त कर अभियुक्ता सरिता सांसी को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना बगरू जयपुर पश्चिम पर अभियोग संख्या 504 / 23 धारा 8/21 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्ता का नाम पता सरिता सासी पत्नी स्व. श्री किरण कुमार जाति सासी उम्र 33 साल निवासी गांव भिनाय थाना भिनाय तहसील केकडी जिला केकडी हाल शिव वाटिका कॉलोनी चौधरी मार्केट रिको बगरू जयपुर