जयपुर । पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज केकड़ी में कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीति नियत और नेतृत्व को ठीक नहीं बताया। उन्होने कहा कि देश को उन्नति के शिखर पर ले जाने में केवल कांग्रेस ही आगे है इतिहास के साथ राज्य की गहलोत सरकार की नीति और नेतृत्व के साथ राज्य का विकास भाजपा राज्यों की सरकारों से आगे हो रहा है।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस का उच्च नेतृत्व जो जनहितार्थ राज्य विकास का वादा करता है उसे हर हाल में पूरा करके दिखाता है उन्होने कहा कि जबकि भाजपा की नीति नियत में खोट है वादा करके मुकर जाना चंद उद्योगपतियों को उठाने के चक्कर में शेष आवाज की चिंता नहीं करना पायलट ने तीखे अंदाज में कहा भाजपा के उच्च पदसथ नेताओं को कांग्रेस सरकार के द्वारा दी जाने वाली सात गारंटियां का तोड ढूंढने मे पसीने आ रहे है जिसका उदाहरण आवाम के सामने है प्रधानमंत्री मोदी ने अब कहना शुरू कर दिया भाजपा सरकार बनवा दो पेट्रोल, गैस, रसोई गैस की दरों को नीचे के पायेदान पर ले आयेगे बतौर तंज भाजपा को सामने खडी हार दिखने लगी है सो अब पेट्रोल, डीजल, गैस की दरों को नीचे लाने का वादा पीएम के श्रीमुख से किया जा रहा है। पायलट ने कहा कौन नहीं जानता मेरे नेता राहुल गांधी ने आमजन को समान अधिकार, समान सम्मान, सम्मान हक के अपने वाद के घेर में भाजपा के कर्ताधर्ता को घेर लिया है उन्होने कहा भाजपा को प्रदेश की जनता अब वोट सपोर्ट देने वाली नहीं है क्योंकि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की एमएसपी गारंटी राज्य में ईस्टन केनाल का मुददा मोदी ही नौ साल के शासन में भी खडे है उन्होने कहा इन मुद्दो पर जब विपक्ष प्रधानमंत्री से जवाब मांगता है तो भाजपाई हिन्दुस्तान पाकिस्तान, मंदिर मस्जिद का राग अलापने लगते है चुनावी सभा में पायलट ने दावा किया कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने अपने शासन से देश के गौरव को बढ़ाया, आवाम को सहूलियतें दी चल अचल सम्पति में भी विकास के लक्ष्य को हासिल किया उन्होने मोदी के नेतृत्व, नीति नियत पर सवाल खडा करते हएु कहा कि आज देश की जनता इन तीनों मुदे के कारण चैन में नहीं है।