भोपाल ।   शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए जिला कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार सुबह सड़क पर उतरे। उन्होंने शहर में घूमते हुए नेहरू नगर चौराहा के अलावा रंगमहल, बागसेवनिया, दानिश एवं बिट्टन मार्केट जैसे प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चौराहों का सुंदरीकरण करने के साथ लेफ्ट टर्न क्लियर करने और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए।

ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी

इस मौके पर कलेक्टर सिंह ने कहा कि शहर के इन प्रमुख चौराहों पर आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। इससे उत्पन्न अव्यवस्था के चलते कई बार हादसे भी होते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिये चौराहों का चौड़ीकरण किया जाएगा। यातायाता को सुव्यवस्थित करने एवं जाम की समस्या से निजात पाने के लिये यह आवश्यक है। साथ ही इन चौराहों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को चौराहों के चौड़ीकरण में डिवाइडर एवं फ्री टर्न को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए, जिससे ट्रैफिक का मूवमेंट व्यवस्थित रहे एवं जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। इसके साथ ही कलेक्टर ने चौराहों पर स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा। कलेक्टर करीब दो घंटे तक शहर में घूमे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त फ्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।