अलीपुरद्वार । बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के राजाभातखावा वन क्षेत्र में पटरियों को पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना राजाभातखावा-कालचीनी खंड में हुई। यह क्षेत्र ऐसी टक्करों को रोकने के लिए बने इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम (आईडीएस) के दायरे में नहीं आता है। एनएफआर अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर हुआ, उस वक्त खाली मालगाड़ी अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी जा रही थी।
घटना में हाथियों के दो बच्चों सहित कुल तीन हाथियों की मौत हो गई। राजाभातखावा क्षेत्र उत्तरी बंगाल में बक्सा बाघ अभ्यारण्य के पास स्थित है। अधिकारी ने बताया, उस समय सावधानी बरतने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।
मालगाड़ी जिस रफ्तार से चल रही थी, वह शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक इस क्षेत्र में लागू है। उन्होंने बताया कि रेल चालक और सहचालक की मेडिकल जांच कराई गई है।