डूंगरपुर, डूंगरपुर पंचायत समिति के माडा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। इसमें मृत्यु पंजीयन प्रमाण पत्र एक साल पूर्व की तारीख में में दर्ज हो जाने से अब मृतक को बेवा परेशान हो रही है और उसे राजकीय योजना का।लाभ नही मिल पा रहा है। माडा निवासी   प्रभुलाल लबाना की मृत्यु 25 फरवरी 2019 को हुई थी,जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र 29 मार्च 2019 को ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जारी कर दिया है। लेकिन लापरवाही के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र में पंजीयन माह और वर्ष मृत्यु से एक वर्ष पूर्व मार्च 2018 दर्ज कर दिया। जिससे अब मृतक की पत्नी लसी निवासी माडा को प्रमाण पत्र ऑनलाइन शो नही होने से किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। वही पीड़िता पिछले छः माह से ग्राम पंचायत के चक्कर काट रही है।पूरे मामले पर नव पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि उसे पंचायत भवन में पुराना रिकॉर्ड मिल ही नही रहा। इससे पीड़िता परेशान हो रही है। उल्लेखनीय है कि जिस ग्राम विकास अधिकारी के कार्यकाल में है गड़बड़ हुई उसे जॉब कार्ड के लिए पैसे लेने के आरोप में कुछ समय पूर्व निलंबित कर दिया गया है।