भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। शुक्रवार को पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए 79 बागियों और भितरघातियों को पार्टी से बाहर निकाल दिया। वहीं 150 से ज्यादा नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप हैं।
विधानसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पार्टी लीडर्स के सामने भितरघात करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर निर्णय लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव बागी होकर लडऩे वाले और पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले 79 लोगों को कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका है। अनुशासन समिति ने आधिकारिक तौर पर उनके निष्कासन का फैसला लिया है। इसके साथ ही डेढ़ सौ अन्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
कांग्रेस के इन नेताओं को भितरघात के चलते किया गया निष्कासित
त्यौंथर (रीवा) - कौशलेश प्रसाद द्विवेदी, गंगा प्रसाद द्विवेदी, अशोक पांडे, संदीप त्रिपाठी, पीयूष तिवारी, उद्धव तिवारी, रवींद्र तिवारी, जगत नारायण तिवारी, हिमांशु धरसिंह, ब्रह्म नारायण शर्मा, तुलाराम पाठक, स्वाति सिंह, पवन यादव, अरुण मिश्रा, सावेंद्र शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा, गोपाल शंकर तिवारी।
सेमरिया (रीवा) - प्रदीप सोहगौरा, दिवाकर द्विवेदी
सिरमौर (रीवा) - सिद्धनाथ पांडे
बुरहानपुर - अजय रघुवंशी बुरहानपुर, नूर काजी कार्यवाहक अध्यक्ष बुरहानपुर, अंकिल औलिया नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि नगर निगम बुरहानपुर, उबेद शेख उपनेता प्रतिपक्ष नगर निगम बुरहानपुर, अबरार साहब अहमद पार्षद बुरहानपुर, अब्दुल्ला अंसारी ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद, हमीदुल्लाह शौकत उल्ला पार्षद प्रतिनिधि दाउदपुरा।
नेपानगर - अंतर सिंह बर्दे।
शुजालपुर - हिरेंद्र सिंह गुलाना, नागेश्वर।
बड़वानी - राजेंद्र गोयल (पानसेमल), शाजुद्दीन, जय वर्मा, कल राजपूत।
धार - तोलाराम गामड़ (सरदारपुर), कुलदीप सिंह डंग धार, बने सिंह जबर, पीथमपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोहर सिंह, मनोज बाबा जिला महासचिव राजेश अग्रवाल पीथमपुर कमल राठौर पूर्व पार्षद ऋषि भार्गव जिला सचिव पर्वत सिंह चौहान पूर्व नपा अध्यक्ष पीथमपुर कृष्णकांत पटेल केरल महावीर बुंदेला नौगांव जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस लोकेश मकवाना नौगांव धार।
अनूपपुर - मनोज अग्रवाल (पूर्व विधायक) कोतमा, मंगल दीन साहू, गुड्डू चौहान, रफी अहमद, अशोक त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, राकेश शुक्ला गरगू, जेपी श्रीवास्तव।
सीहोर - राकेश राय, जिला मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल
इंदौर (महू)- अशोक वर्मा पूर्व पार्षद, रमेश परमार मंडल अध्यक्ष, मुस्ताक खान पूर्व सरपंच डोंगरगांव, रामकिशन बम, शाहद खान हासलपुर, बैकुंठ पटेल मेड, भारत सिंह ठाकुर एडवोकेट, मजीद खान, दिनेश पंचोली महू शहर। मोती सिंह पटेल (देपालपुर)।
उज्जैन (बडऩगर) - महेश पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, अशोक राठौड़ कार्यकारी अध्यक्ष, आनंदीलाल पटेल मंडल अध्यक्ष, श्रवण पाटीदार।
टीकमगढ़ - अनिल बडक़ुल, अंबिका प्रसाद उर्फ महेश यादव।
बालाघाट (कटंगी) - आशुतोष बिसेन।
शहडोल - महेंद्र सिंह पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, ब्योहारी।
शिवपुरी - रघुराज सिंह धाकड़, रामनिवास धाकड़।
नीमच - राजकुमार अहीर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, जावद।
सिवनी - मोहन सिंह चंदेल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, बरघाट, राजा बघेल।
दमोह - गोविंद भायल,जबेरा।
सतना - रामनिवास उरमलिया मैहर।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को अनुशासन समिति की बैठक हुई।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को अनुशासन समिति की बैठक हुई।
इन नेताओं के निष्कासन पर अनुशासन समिति ने लगाई मुहर
दुर्गेश नंदिनी, श्योपुर (निर्दलीय), कुलदीप सिंह सिकरवार, सुमावली (बसपा), प्रद्युम्न वर्मा, पोहरी (बसपा), हरिओम खटीक, गुना (निर्दलीय), आरआर बंसल, जतारा (सपा), रजनीश पटेरिया निवाड़ी(निर्दलीय), अजय सिंह यादव खरगापुर (निर्दलीय), प्यारेलाल सोनी खरगापुर (आम आदमी पार्टी), अजय दोलत तिवारी महाराजपुर (समाजवादी पार्टी) पुष्पेंद्र अहिरवार चंदला, (समाजवादी पार्टी) डील मणि सिंह छतरपुर (बहुजन समाज पार्टी), करण सिंह लोधी बड़ा मलहरा (निर्दलीय), भगवान दास चौधरी हटा (बसपा), अमोल चौधरी, हटा (समाजवादी पार्टी) रजनी यादव, पवई (समाजवादी पार्टी), यादवेंद्र सिंह पूर्व विधायक नागौद (बसपा), दिवाकर चतुर्वेदी सेमलिया, (निर्दलीय) सीमा जयवीर सिंह देवतालाब (सपा), नर्मदा सिंह पुष्पराजगढ़ (निर्दलीय), संतोष शुक्ला, मुड़वारा (निर्दलीय), जयकांत सिंह, बरगी (वीबीपी), संजीव बरकड़े, सिहोरा (निर्दलीय), रुद्रेश परस्ते डिंडोरी (निर्दलीय), अजय विशाल बिसेन, बालाघाट (निर्दलीय), शेखर चौधरी, गोटेगांव (निर्दलीय), सदाराम झरबड़े (निर्दलीय), राजकुमारी केवट, शमशाबाद (निर्दलीय), आमिर अकील, भोपाल उत्तर (निर्दलीय), नासिर इस्लाम, भोपाल उत्तर (निर्दलीय), जितेंद्र (जीतू) पाटीदार, सुसनेर (निर्दलीय), चतुर्भुज तोमर, कालापीपल (निर्दलीय), रमेश चौहान, पानसेमल (निर्दलीय), सुरपाल अजनार, जोबट (निर्दलीय), राजुबाई चौहान, धरमपुरी (निर्दलीय), कुलदीप सिंह बुंदेला, धार (निर्दलीय), अंतर सिंह दरबार, महू (निर्दलीय), राजेंद्र सिंह सोलंकी, बडऩगर (निर्दलीय), प्रेमचंद गुड्डू, आलोट (निर्दलीय)।