प्रयागराज । गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पावन संगम में गुरुवार को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ भक्तों का महीने भर चलने वाला कल्पवास शुरू हो गया। माघ मेला प्रशासन के मुताबिक, शाम पांच बजे तक लगभग आठ लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर घाटों की संख्या आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। इस तरह से घाटों की कुल लंबाई 3300 फुट से बढ़कर लगभग 6200 फुट हो गई है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद आज तड़के से ही श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। पूरे मेला क्षेत्र में जगह जगह लोगों ने स्नानार्थियों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ संगम क्षेत्र में लोगों का कल्पवास आज से शुरू हो गया जो एक महीने तक चलेगा।