भोपाल। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसियों द्वारा छापेमारी जारी है। भोपाल में ईडी ने बैंक से फर्जी तरीके से 110 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर नहीं चुकाने के मामले में आरोपित नारायण निर्यात कंपनी से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की है। टीम ने समूह की कंपनियों के व्यवसायिक परिसरों व कंपनियों के निदेशकों के आवास में दबिश भी दी।वहीं आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में तीन ठिकानों पर छापा मारा है। टीम ने छत्तीसगढ़ में छापों के तीसरे दिन पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के दो समर्थकों के घर भी छापा मारा। इनमें से एक कांग्रेस नेता राजेश अग्रवाल और दूसरे राज्य गो सेवा आयोग के पूर्व सदस्य अटल बिहारी यादव है।भगत के यहां से आइटी टीम को 27 लाख से अधिक नकदी और 308 ग्राम स्वर्ण आभूषण मिलने की सूचना है। कहा जा रहा है कि आइटी की जांच दो दिन और चल सकती है। भगत के यहां छापों में आइटी टीम को अग्रवाल और यादव के संबंध में इनपुट मिले थे।