भोपाल। शहर मे चोरी नकबजनी पर नियंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर सतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति.पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल श्रीमति श्रध्दा तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 02 भोपाल महावीर मुजालदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद रजनीश कश्यप के निर्देशन मे तथा थाना प्रभारी मिसरोद उनि रासबिहारी शर्मा के नेतृत्व मे मिसरोद पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का किया खुलासा ।
 01. थाना मिसरोद मे दिनाँक 20.02.24 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे भाई कैपिटल माँल के पास एक्सीडेंट हो गया जिसकी तस्दीक करने पर एक्सीडेंट करने वाली एक्टिवा वाहन थाना बागसेवनिया से 17.02.24 को पुरानी बस्ती बागसेवनिया से चोरी हुई थी । एक्सीडेंट के बाद आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था । 
अनुसंधान - दौराने विवेचना थाना मिसरोद मे क्षेत्र मे दिनाँक 20.02.24 को कैपिटल माँल के सामने एक्सीडेंट की घटना हुई थी जो घटना करने वाला व्यक्ति घटना स्थल पर एक्टिवा स्कूटी छोड़कर भाग गया था एवं जो स्कूटी पर अंकित नम्बर से वाहन मालिक का पता निकाल कर सम्पर्क किया तो उसने बताया कि उसकी स्कूटी दिनांक 17.02.24 को पुरानी बस्ती बागसेवनिया से चोरी हो गई है जिसकी उसने थाना बागसेवनिया मे रिपोर्ट लिखाई है जो घटना के स्थल के आस पास लगे कैमरो का सूक्ष्म अवलोकन करने पर  एक व्यक्ति चिन्हित किया जिसके संबंध मे तकनीकि संसाधन एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर उक्त आरोपी जोमैटो मे डिलेवरी व्याय का काम करने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके संबंध मे सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की जो पता चला कि आरोपी घटना के बाद से फरार होकर बाड़ी बरेली जिला रायसेन मे छिपकर रह रहा है जो  मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जिन्होने तुरंत टीम भेज कर तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया । सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना की गई मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर उक्त हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम मयंक बैलवंशी पिता जगदीश प्रसाद निवासी नाहर काँलोनी थाना बरेली रायसेन बताया जिससे उक्त घटना के संबंध मे पूछताछ करने घटना घटित करना बताया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
बरामद मशरूका का विवरण - एक्टिवा कीमती लगभग 90 हजार रुपये ।  
आरोपी का विवरण -   01. मयंक बैलवंशी पिता जगदीश प्रसाद निवासी नाहर काँलोनी थाना बरेली रायसेन ।
वारदात का तरीका –    घर के बाहर खड़ी एक्टिवा की करता था रैकी मौका पाकर मास्टर चाबी से लाँक खोलकर देता था बारदात को अंजाम और चोरी की एक्टिवा गाड़ी से करता था डिलेवरी व्याय का काम ।
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका  -थाना प्रभारी मिसरोद रास बिहारी शर्मा , सउनि जसवंत चंदेल, प्र आर दीपक मालवीय, प्र आर . अतुल सिंह ,आर. सुभाष पटेल,आर. सौरभ चौधरी, आर. रामवरन सूर्यवंशी, आर. आकाश भास्कर एवं अन्य थाना स्टाफ  की सराहनीय भूमिका रही।