दमोह ।   दमोह से सागर और कटनी की रेलवे यात्रा का सफर अब सस्ता हो गया है। इसके अलावा छोटे स्टेशन का किराया भी 10 रुपए हो गया है। किराया घटने के बाद ट्रेन से रोजाना अप डाउन करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल,  रेलवे ने कोरोना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। जिससे किराए में भारी कमी आ गई है। जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलना भी शुरू हो गया है। वर्तमान में दो यात्री ट्रेनों में किराया कम होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मेमू, गाड़ी संख्या 06604 एवं गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह और 01886 दमोह-बीना ट्रेन में इस सुविधा को लागू किया गया है। इन दोनों ट्रेनों में दमोह से सागर तक का किराया 45 रुपए लगता था, जिसे अब 30 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह दमोह से कटनी तक का किराया 55 रुपए था, जो अब घटकर 25 रुपए हो गया है।

इसलिए कम हुआ ट्रेनों का किराया

कोरोना काल के दौरान 2020 में रेलवे ने सभी पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था। जिसकी वजह से तीन गुना तक किराया बढ़ गया था। साथ ही ट्रेनों के नंबर के आगे शून्य लगाकर उन्हें स्पेशल ट्रेनों का दर्जा दिया गया था। जिससे छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया चुकाना पड़ रहा था। यह बदला हुआ किराया उन सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा, जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेन कहा जाता था।

छोटे स्टेशन का किराया 30 की जगह अब 10 रुपए लगेगा

इसी तरह दमोह से असलाना, पथरिया, गणेशगंज का किराया अभी तक 30 रुपए लगता था, जो अब 10 रुपए हो गया है। वहीं दमोह से करैया भदौली, बांदकपुर तक का किराया भी 30 रुपए से घटाकर 10 रुपए कर दिया गया है। किराया कम होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि यह दोनों ट्रेनें सभी छोटे, बड़े स्टेशनों पर रूकती हैं। जिसमें स्कूल, कॉलेज के छात्र, मजदूर वर्ग, दूध विक्रेता, अपडाउनर्स एवं सब्जी विक्रेता सफर करते है। इन सभी को किराया कम होने से लाभ मिलेगा।

यात्रियों को मिली राहत

दमोह स्टेशन प्रबंधक मुकेश कुमार जैन ने बताया कि रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार दमोह-बीना और बीना-कटनी ट्रेनों में किराया घटा दिया गया है। अब इन ट्रेनों में कोरोना के पहले की तरह निधारित किराया हो गया है। जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।