सीहोर ।   सीहोर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सालों पुरानी एक मांग पूरी होने जा रही है। रेलवे स्टेशन पर अब भोपाल आंबेडकर एक्सप्रेस भी जल्द रुकने लगेगी। इसके लिए रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की तारीख का एलान नहीं किया है। इसका कारण उद्घाटन के लिए नेता (अतिथि)  का समय नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार सीहोर रेलवे स्टेशन पर अभी 20 जोड़ी यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज है, जबकि 10 यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज अभी स्टेशन पर नहीं है और यह ट्रेन यात्रियों को टाटा बाय-बाय करते हुए निकल जाती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस का भी सीहोर रेलवे स्टेशन पर अभी तक स्टॉपेज सुनिश्चित नहीं हुआ है। ज्ञात रहे कि कोरोना काल के दौरान अनेक स्टॉपेज होने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्थगित कर दिया गया था, जिन्हें अभी तक बहाल नहीं किया गया है। 

अनेक संगठन की कई बार रेलवे विभाग को ज्ञापन सौंपकर 10 ऐसी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लगातार कर रहे हैं, जिनके यहां स्टॉपेज नहीं है, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि भोपाल आंबेडकर नगर एक्सप्रेस का अप और डाउन स्टॉपेज सीहोर रेलवे स्टेशन पर होने के आदेश रेलवे विभाग ने जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक उसकी समय सारणी जारी नहीं हो सकी है। जानकार सूत्र बता रहे हैं कि रेलवे विभाग ने भोपाल आंबेडकर नगर एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन उसका स्टॉपेज और समय सारणी इसलिए जारी नहीं हो पा रही है क्योंकि उद्घाटन के लिए भोपाल के जिस नेता से समय मांगा जा रहा है। उनके द्वारा समय नहीं दिया जा रहा है।