भोपाल। मिसरोद थाना इलाके में स्थित निर्मल स्टैट के पास एक एंबुलेंस चालक ने पहले तो एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक उछलकर एबुंलैस की छत पर ही गिर गया। हादसे से अंजान एंबुलेंस का चालक छत पर गिरे यूवक को निर्मल स्टेट से कई किलोमीटर दूर मंडीदीप तक लेकर पहुंच गया। मंडीदीप में उसे छत पर किसी से फंसे होने की जानकार लगी। इसके बाद उसने एंबुलेंस रोकी और युवक को नीचे उतारा। युवक को अधिक चोट नहीं आई थी। एंबुलेंस के ड्राइवर ने उसका इलाज कराया। 
पुलिस के अनुसार नारायण नगर बागसेवनिया में रहने वाले 35 वर्षीय शैलेंद्र सिंह दांगी ने पुलिस को बताया कि निर्मल स्टेट के पास से वह बाइक से गुजर रहा था। इस दौरान टवेरा गाड़ी मैं बनी एंबुलेंस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शैलेंद्र सैनी उछला और एंबुलेंस के छत पर बने केबिन में जाकर फस गया। एक्सीडेंट के बाद डर के कारण तेजी से एंबुलेंस लेकर भाग रहे चालक को उसके छत पर फसें होने का पता नहीं चला। चालक निर्मल स्टेट से मंडीदीप तक पहुंच गया। मंडीदीप जाकर उसे पता चला की छत पर कोई फंसा है। उसने एंबुलेंस रोकी और शैलेंद्र को नीचे उतार कर उसका इलाज करवाया। देर रात शैलेंद्र अपनी बाइक लेने पहुंचा था। उसने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि एम्बुलेंस चालक में उसका इलाज करा दिया है, और वह शिकायत नहीं करना चाहता है।