भोपाल। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अवैध शराब तस्करो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में थाना बैरसिया पुलिस टीम ने ग्राम करारिया में छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब सहित शराब तैयार करने का माल जप्त किया है। अधिकारियो ने बताया कि बैरसिया पुलिस को सूचना मिली थी की ग्राम करिया में असामाजिक तत्वो द्वारा भारी मात्रा में अवैध रुप से शराब तैयार कर उसका भण्डारण किया जा रहा है। आला अफसरो के निर्देश पर थाना बैरसिया, नजीराबाद, गुनगा, इंटलेडी एवं कंट्रोल रूम भोपाल से मिले बल की कई टीमे बनाकर अल सुबह कंजर टपरा करारिया में चारो तरफ से घेराबंदी करते दबिश दी गई। सर्चिग करने पर एक आरोपी को पुलिस के हत्थे चंढ़ गया जबकि पांच आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की और भाग गये। कार्यवाही के दौरान कंजर टपरी कंजर टपरी से देशी मदिरा शराब की 133 पेटी, विदेशी शराब की 54 पेटी एवं हाथ भटटी की बनी कच्ची शराब 610 लीटर तथा महुआ लहान करीबन 1200 लीटर एवं शराब की तस्करी करने के लिये प्रयोग की जाने वाली पॉच बाइके, कार सहित करीब 12 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। पकड़े गये आरोपी से शराब तस्करी के संबंध में पूछताछ करने के साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की धरपकड के प्रयास में जुटी है। पुलिस टीम ने शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला जप्त किया गया करीब सवा लाख का 1200 किलोग्राम महुआ लहान भौके पर ही नष्ट कर दिया।