25 मिनट के औसत समय के साथ 1,913 शिकायतें निस्तारित की
जयपुर । लोकसभा आम चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए सी-विजिल एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक प्रदेशभर में 4,048 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से 1,913 शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया।
गुप्ता ने बताया कि अब तक प्राप्त 4,048 शिकायतों में से 1,913 शिकायतों का रिटर्निंग ऑफिसर्स ने सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 5 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। 1,534 शिकायतें जिला स्तरीय समिति द्वारा ड्रॉप कर दी गई।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल एप प्राप्त शिकायतों का 25 मिनट 30 सैकंड के औसत समय के साथ निस्तारण किया जा रहा है। 1,849 शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट से कम समय में किया गया है।गुप्ता ने बताया कि सी-विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा 345 शिकायतें जोधपुर जिले से प्राप्त हुईं। इनमें से 208 शिकायतें सही पायी गई और इन सभी शिकायतों का तय समय में निस्तारण कर दिया गया। इस एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जाता है।