जयपुर । डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा ने फील्ड के अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आमजन से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। 
उन्होंने मुख्यालय से लगाए गए नोडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि प्रभावी मॉनीटरिंग के साथ ही सर्किल क्षेत्र के अपने दौरों में लापरवाह पाए जाने पर ऐसे कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से एक-एक कर उनके दौरों का फीडबैक लिया और उन्हें गहनता से नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डिस्कॉम चेयरमैन ने कहा कि नोडल अधिकारी सब डिवीजन कार्यालयों में मीटर कनेक्शन, बिजली बिल में सुधार, लोड बढ़ाने, रिकवरी, मेटेरियल की उपलब्धता, अधिक छीजत एवं अधिक ट्रिपिंग वाले फीडर, डिफेक्टिव मीटर पीएम सूर्यघर नि:शुल्क बिजली योजना, आरडीएसएस के कार्यों की प्रगति, सम्पर्क पोर्टल आदि से संबंधित प्रकरणों पर भी गहन निरीक्षण करें और मुख्यालय को नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।