संकट में भी स्थिर! टाटा ग्रुप का यह दिग्गज शेयर बना निवेशकों का पसंदीदा, मिल सकता है बड़ा रिटर्न

Tata Group Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा घटनाक्रम के बाद दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ गया है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। बीएसई सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी-50 इंडेक्स 24 हजार के लेवल से नीचे फिसल गया है।
बाजार में बेचैनी के बावजूद टाटा ग्रुप का दिग्गज शेयर टाइटन कंपनी लिमिटेड शुक्रवार (9 मई) को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जनवरी-मार्च तिमाही के दमदार नतीजे पेश करने करने के चलते आई है। मजबूत नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। साथ ही कुछ ने टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी भी की है।
Titan Company: मैक्सिमम टारगेट प्राइस: ₹4,541| अपसाइड रिटर्न 36%|
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाइटन कंपनी पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 4,541 रुपये कर दिया है। पहले यह 4,115 रुपये था। इस तरह, स्टॉक अगले 12 महीने में निवेशकों को 36% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। टाइटन के शेयर गुरुवार को 3363 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में टाइटन की ग्रोथ शानदार रही है। साथ ही मार्जिन में भी जोरदार मजबूती देखने को मिली है। ऐसे में कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव दिख रह है।
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने भी टाइटन के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 4,195 रुपये कर दिया है। पहले यह 4,216 रुपये था। इसके बावजूद स्टॉक भविष्य में 25% का शानदार रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल भी टाइटन के शेयर पर बुलिश है। ब्रोकरेज ने टाइटन पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बनाए रखा है। साथ ही 4000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 19% का अपसाइड दिखा सकता है।
कैसे रहे टाइटन Q4 नतीजे?
टाटा ग्रुप की जानी-मानी ज्वेलरी और घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइटन लिमिटेड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस दौरान 870 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 786 करोड़ रुपये से 11% ज्यादा है। यह आंकड़ा बाजार के अनुमानों से भी बेहतर रहा। इसके साथ ही कंपनी का कुल रेवेन्यू जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20% बढ़कर 13,477 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 11,257 करोड़ रुपये था। यह उछाल ज्वेलरी और घड़ियों की जबरदस्त बिक्री की वजह से आया। कंपनी ने प्रति शेयर 11 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया।
मजबूत नतीजे से 5% उछला टाइटन
मजबूत तिमाही नतीजों के दम पर टाइटन लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। दोपहर 12:10 बजे शेयर 138.25 रुपये या 4.11 फीसदी की बढ़त लेकर 3501.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 25 के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे।