तनाव के माहौल में सेना की वर्दी पहन मैदान में उतर सकते हैं एमएस धोनी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं. लेकिन पाकिस्तान इसके बाद भी बाज नहीं आ रहा है. 8 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर हवाई हमले की कोशिश की. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी कार्रवाई की. ऐसे में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इन सब के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.
सेना की वर्दी में उतरेंगे एमएस धोनी?
भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच ने सेना प्रमुख को विशेष शक्तियां देते हुए टेरिटोरियल आर्मी को भारतीय बलों की सहायता करने को कहा है. टेरिटोरियल आर्मी भारत की एक अर्धसैनिक बल है जो नियमित सेना की सहायता करती है. टेरिटोरियल आर्मी के मैंबर नौकरी और खुद का काम कर सकते हैं. इसके साथ-साथ वह जरूरत पड़ने पर देश देती है. बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इस आर्मी का हिस्सा हैं. महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि दी गई थी. वह 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन से जुड़े हैं.
सेना के साथ ले चुके हैं ट्रेनिंग
साल 2015 में एमएस धोनी ने पैराट्रूपर की ट्रेनिंग भी पूरी की थी और आगरा में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट से 5 बार पैराशूट से जंप लगायी थी. इसके बाद साल 2019 में भी उन्होंने 2 हफ्ते ही ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद साल 2019 में धोनी ने कश्मीर में 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ समय बिताया था. इस दौरान उन्होंने गश्त और कई सैन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया था. बता दें, धोनी को दी गई सैन्य रैंकें मानद हैं. हालांकि, इसका मुख्य उद्देश्य प्रेरणा देना और सैन्य बलों की छवि को मजबूत करना है, न कि युद्ध में भाग लेना.
आईपीएल में खेल रहे थे धोनी
एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. हालांकि वह आईपीएल में अभी भी खेलते हैं. वह आईपीएल 2025 में बतौर खिलाड़ी उतरे थे. लेकिन बीच सीजन उन्होंने एक बार फिर टीम की कमान संभाली. हालांकि, अब आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में जब इस लीग की वापसी होगी, तब धोनी एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे.