Rajsamand News: राजसमंद के घाटी पंचायत भवन का जल संसाधन मंत्री ने किया लोकार्पण

Rajsamand News: जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने राजसमंद जिले के घाटी ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया और धोइंदा तालाब के पुनरुद्धार कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने तालाब गहरीकरण, रिंग रोड मिसिंग लिंक निर्माण और तालाब के मध्य आइलैंड निर्माण की योजना की जानकारी दी।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत आज राजसमंद दौरे पर रहे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत घाटी के पंचायत भवन का लोकार्पण किया और उन्होंने पंचायत भवन का अवलोकन कर कहा कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समय पर समाधान हो। लोकार्पण के दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे। इसके बाद नगर परिषद राजसमंद क्षेत्र के धोइन्दा पहुंचे एवं धोइंदा तालाब के पुनरुद्धार कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी भी उपस्थित थीं।
यहां उन्होंने जनकल्याण के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यों के तहत तालाब की डी-वॉटरिंग कर गहरीकरण करेंगे, रिंग रोड की मिसिंग लिंक का निर्माण करेंगे तथा तालाब के मध्य एक खूबसूरत आइलैंड का निर्माण किया जाएगा। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि धोइंदा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य होने के पश्चात यह एक शानदार पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा जिसका लाभ बड़ी संख्या में स्थानीय जनता को मिलेगा। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अरुण हसीजा सभापति अशोक टांक, आयुक्त बृजेश राय, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, नगर परिषद पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी जगदीश पालीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जन मौजूद रहे। अंत में कमला नेहरू हॉस्पिटल के बाहर कन्या सुरक्षा सर्कल का लोकार्पण किया।