ग्वालियर जिले में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। केमिकल भरा होने से तेजी से आग फैल गई।  जानकारी के अनुसारी हादसा ग्वालियर जिले के मोहना से गुजर रहे आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुआ है। बताया गया कि ट्रक (RJ27 GB-0175) का टायर फट गया था, जिससे वह जमीन से रगड़ खाने लगा और उसमें से चिंगारी निकली जिसने केमिकल के साथ मिलकर बड़ी आग का रूप ले लिया। 

बताया जा रहा है कि मंदसौर के रहने वाले महिपाल सिंह दो दिन पहले गुजरात से ट्रक  में केमिकल भरकर ग्वालियर के पास मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए निकला था। शनिवार को शिवपुरी से होते हुए ग्वालियर की सीमा में दाखिल हुए तो मोहना क्षेत्र में ट्रक की रफ्तार अधिक होने पर अचानक टायर फट गया। ट्रक में आग लगते देखते ही ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई। राहगीरों की मदद से फायर बिग्रेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक यह ट्रैक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।