जयपुर । कांग्रेस के 91 विधायकों के इस्तीफे दिए जाने के 65 दिन बाद भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करने को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने इस्तीफे दे रखे हैं और उनके इस्तीफ़ों पर अंतिम निर्णय स्पीकर सीपी जोशी को लेना है फैसला उन्हें करना है। 
पीआईएल दाखिल करने वाले उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को लेकर चांदना ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को तो इसी तरह से कूद कूद कर गिरना है। इनका और कोई  काम नही है। चांदना ने कहा कि जिस तरह से जनता के शानदार काम हो रहे हैं शानदार योजनाएं बनाई है। युवाबुजुर्ग सब कांग्रेस के साथ है ।इस नाते इन्हें कोई और रास्ता नहीं मिल रहा है। जनता ने भाजपा की 2018 विधानसभा चुनाव में जो धुलाई की थी उससे ज्यादा बुरी धुलाई भाजपा की 2023 में होने वाली है। राजेंद्र राठौड़ की तड़प बता रही है कि इन्हें कोई रास्ता नहीं दिख रहा है । चांदना ने कहा कि जिन्होंने इस्तीफे दिए स्पीकर को दिए हैं किसी ने उसका खंडन भी नहीं किया और अब इस्तीफों पर स्पीकर जो फैसला करेंगे वह सबको मंजूर होगा। चांदना ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ को कोई और तरीका राज में आने का मिल नहीं रहा है उनकी पब्लिक सुन नहीं रही है। भाजपा के 11-11 नेता आपस में लड़ रहे हैं और सब सपने देख रहे हैं । चांदना ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ ने तो चूरू के सरदार शहर में उपचुनाव में भी कहा कि मेरा भविष्य है ऐसे बयान देने का मतलब है कि भाजपा में सबको अपना भविष्य सता रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा की  जमीन हिल गई है और इस हिली हुई जमीन पर रुकने की कोशिश राजेंद्र राठौड़ कोर्ट की अठखेलियों के जरिए कर रहे हैं। कोर्ट में जाना हर नागरिक का अधिकार है राजेंद्र राठौड़ भी जा सकते हैं।